होम > लाइफस्टाइल > फॅशन बातम्या > आर्टिकल > World Environment Day: कपड़े भी डालते हैं पर्यावरण पर बोझ, मानवी गगरू से लें सस्टेनेबल फैशन के लिए इंस्पिरेशन

World Environment Day: कपड़े भी डालते हैं पर्यावरण पर बोझ, मानवी गगरू से लें सस्टेनेबल फैशन के लिए इंस्पिरेशन

Updated on: 27 July, 2023 07:13 PM IST | Mumbai
test | test@gmail.com, test | test@gmail.com

World Environment Day क्या आपने कभी सोचा है कि कपड़े जो हमारे शरीर की शोभा बढ़ाते हैं वो पर्यावरण पर भी बोझ डालते हैं। इसी को देखते हुए अब सस्टेनेबल फैशन पर जोर दिया जाने लगा है ।

Fashion Image

Fashion Image

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दुनिया भर में प्रकृति को बचाने और उसके प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को निभाने पर चर्चा हो रही है। क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक, पेट्रोल और हानिकारक केमिकल्स नेचर पर जितना बोझ डालते हैं, उतना ही हमारे कपड़े भी पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। हालांकि, अब कुछ लोग इसे लेकर जागरुक होने लगे हैं और ऐसे कपड़ों की तलाश करते हैं, जो आसानी से रीसाइकल हो जाएं और प्रकृति पर इसका बोझ भी न पड़े। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं मानवी गगरू जिन्होंने अपने सस्टेनेबल और यूनीक फैशन के बारे में फैंस को बताया है।


मानवी गगरू ने पहनी कौन सी ड्रेस?


एक्ट्रेस मानवी ने कुछ समय पहले एक स्टाइलिश आउटफिट में कुछ फोटोशूट्स करवाए, जिसके साथ उन्होंने जानकारी दी उनकी ड्रेस `कला` कॉटन का इस्तेमाल कर कस्टम डिजाइन्ड है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि कला कॉटन से बनी उनकी ड्रेस को कलर करने के लिए भी नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। तस्वीरों में मानवी काफी खूबसूरत दिख रही हैं और उनके आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज भी कॉम्प्लिमेंट के लायक हैं।


क्या है मानवी गगरू के ड्रेस की खासियत?

मानवी ने अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए ड्रेस से जुड़ी कुछ जानकारियां भी साझा की हैं, जिसमें वो बताती हैं कि, "यह `कला` कॉटन से बनी एक @ekajaindia कस्टम ड्रेस है, जो बारिश के पानी से तैयार होती है। बारिश के पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए होता है! यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि आम रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले कॉटन को उगाने में बहुत पानी का इस्तेमाल होता है, जो आमतौर पर ग्राउंड वॉटर होते हैं और अगर इसका अच्छी तरह से प्रबंधन न हो तो इसके लेवल में कमी आ सकती है।"

ड्रेस को रंगने वाले कलर की खासियत क्या है?

मानवी ने इसी में आगे जोड़ते हुए बताया कि, "इस ड्रेस को हल्दी, हरीतकी और इंडिगो जैसे प्राकृतिक रंगों से रंगा गया है। इससे वर्कर्स या पर्यावरण को कोई भी नुकसान नहीं पड़ा। रीन्यूएबल सोर्स होने के कारण बायो-डायवर्सिटी पर भी इसका कोई नुकसान नहीं होगा। और इसे रंगने के लिए इस्तेमाल होने वाले रंग केमिकल बेस्ड नहीं है, इसलिए इन रंगों से स्किन एलर्जी और जलन होने की संभावना बहुत कम होती है। आखिर में यह कहना चाहती हूं कि, मुझे नहीं पता अगर आपने कभी कपड़ों की ब्रीदएबल क्वालिटी महसूस की है या नहीं, लेकिन वाकई में नेचुरल फैबरिक से बना कपड़ा एक ऐसी चीज है, जो आपको गर्मी और उमस से राहत देगी।"

मानवी ने इस आउटफिट में कुछ और तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें उनका फ्लॉलेस मेकअप और शानदार एक्सेसरीज काफी जंच रहा है।

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK