Updated on: 06 June, 2023 04:30 PM IST | Mumbai
test
World Environment Day 2023 एक्ट्रेस दीया मिर्जा को अक्सर पर्यावरण के मुद्दे पर मुखरता से बात करते हुए देखा जाता है। दीया अपने फैशन के जरिए भी इस बात का ध्यान रखती हैं कि प्रकृति पर इससे कोई बोझ न पड़े।
Fashion image 2
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Environment Day 2023: एक्ट्रेस दीया मिर्जा एक फैशनिस्टा हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है। वो अपने फैशन में ट्रेंड, एलिगेंस और फ्रेशनेस का तो ध्यान रखती ही हैं, साथ ही पर्यावरण पर इसका कोई बोझ न पड़ें इस बात को लेकर भी वह सतर्क रहती हैं। अगर आप दीया मिर्जा को सोशल मीडिया पर करीब से फॉलो करते हैं, तो आप यह जरूर जानते होंगे कि वो पर्यावरण को लेकर कितनी सतर्क रहती हैं। उनकी तरफ से पर्यावरण पर कोई बोझ न पड़े इस बात का ध्यान वो अपने कपड़ों को लेकर भी रखती हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दीया अपने हर नए लुक के साथ यह दर्शाती हैं कि सस्टेनेबल कपड़े बोरिंग नहीं होते और आप निश्चित रूप से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना एक फैशन स्टेटमेंट बना सकते हैं। वह हमेशा ऐसे कपड़े चुनती हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हों और अपसाइकल और जिम्मेदारी से तैयार किए गए हों। इतना ही नहीं वह हर इवेंट के दौरान सस्टेनेबल कपड़ों को बढ़ावा देने का प्रयास करती नजर आ जाती हैं।
एक्ट्रेस के वॉर्डरोब पर गौर करें तो, उनमें सिंपल से लेकर वाइब्रेंट तक हर कलर आपको नजर आ जाएंगे। इसके अलावा उनके आउटफिट्स में प्रकृति से मिली प्रेरणा नजर आती है, जैसे कढ़ाई और ब्लॉक प्रिंटिंग, जो हर मौसम और हर अवसर पर बेहद खूबसूरती के साथ सूट करती है।
दिया के फैशन चॉइसेज से पता लगता है कि वह उस डिज़ाइन और उस काम में विश्वास करती है, जिसमें कलाकारों के एक समूह की क्रिएटिविटी शामिल हो। दीया ने एक बार कहा था कि, "पृथ्वी वह है जो हम सभी में समान है।" "प्यार, सुरक्षा और सम्मान पाने के लिए। हमारा इकलौता घर।" तो, इस विश्व पर्यावरण दिवस, टिकाऊ कपड़ों को मौका दें और प्लानेट फ्रेंडली फैशन को चुनें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT